अस्पताल से छुट्टी मिलने के सात दिन बाद ही टीचर फिर से कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों के उड़े होश

Saturday, Aug 01, 2020 - 04:24 PM (IST)

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में कोविड-19 संक्रमण को मात देकर घर पहुचें एक अध्यापक के सात दिनों के बाद ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण का शिकार हो जाने से यहां चिकित्सा विभाग के होश उड़ गए है। अध्यापक के शरीर मे एंटीबाडी बनने के बाबजूद उसके दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने के इस मामले के बाद उसे आरबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।    

13 जुलाई को आई थी टीचर की रिपोर्ट पोजिटिव
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपवास के नगला धौर का निवासी शुभम चौधरी वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर कामां में अध्यापक के पद पर तैनात है। चौधरी ने बताया कि सीने के दर्द बुखार खांसी एवं अकडऩ होने पर हुई कोरोना जांच में वह पहली बार 13 जुलाई को पोजिटिव आने के बाद उसने 10 दिन तक आरबीएम अस्पताल मे भर्ती रह अपना इलाज कराया और जब वह स्वस्थ हो गया तो 23 जुलाई को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे घर भेेेज दिया गया लेकिन 30 जुलाई को वह फिर पॉजिटिव हो गया। अध्यापक आरबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है। 

Anil dev

Advertising