जयपुर में बाइक के पेट्रोल टैंक में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसा शिक्षक
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 05:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क. राजस्थान के जयपुर में एक शिक्षक बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना बृहस्पतिवार को हुई, जब शिक्षक पेट्रोल टैंक में ढक्कन न होने के कारण सिगरेट जलाते वक्त उसमें आग लग गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्रामा विभाग के पास घटी, जहां शिक्षक ऋतिक मल्होत्रा ने बाइक पर सिगरेट जलाने के लिए गाड़ी रोकी थी।
गांधी नगर थाने के थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित ऋतिक मल्होत्रा जयपुर के पास स्थित बस्सी कस्बे का रहने वाला है और राजस्थान विश्वविद्यालय के अरावली छात्रावास में रहता है। पुलिस से बातचीत में मल्होत्रा ने बताया कि बाइक के पेट्रोल टैंक पर ढक्कन नहीं था और जैसे ही उसने सिगरेट जलाने की कोशिश की, पेट्रोल टैंक में आग लग गई। इसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया।
मल्होत्रा तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप में शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पद पर तैनात हैं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।