राजस्थान के नतीजे बता रहे हैं कि घमंड छोडऩे का समय आ गया है:शत्रुघ्न

Saturday, Feb 03, 2018 - 06:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेता शत्रुध्न सिन्हा ने राजस्थान में लोकसभा सीटों के उपचुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त पर कहा है कि यह नतीजे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि सत्तारूढ पार्टी के लिए अब अपना घमंड छोडऩे का समय आ गया है। सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि चंद दिनों के अदंर ही लोगों को यह पता लग जाएगा कि 2018-19 के बजट में जो वायदे किए गए हैं वह ऐसे ख्वाब हैं जो पूरे नहीं होने वाले।

उन्होंने कहा कि बजट को लेकर आम जनता की जो प्रतिक्रिया मिल रही है उससे यह साफ है कि जब बजट का सारा हंगामा ठंडा हो जाएगा तो आम आदमी को यह समझते देर नहीं लगेगी कि उन्हें जो सपने बजट के जरिए दिखाए गए हैं वह कभी पूरे नहीं होने वाले। राजस्थान के नतीजे यही बता रहे हैं कि आम आदमी अब इन बातों के बारे में क्या सोचने लगा है।  उन्होंने कहा ‘यह आत्ममंथन का समय है। सावधान अर्जुन सावधान , चलों दंभ छोड़कर होश में आएं। ‘राजस्थान में अलवर और अजमेर की लोकसभा सीट तथा मंडल गढ़ विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 

Advertising