Rajasthan Weather: सर्दी से ठिठुरा राजस्थान, जानें आने वाले दिनों का हाल

Monday, Jan 22, 2024 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कुछ हिस्सों में कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। जहां सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के कई अन्य हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान करौली में 3.3 डिग्री, पिलानी में 3.6 डिग्री, भीलवाड़ा में चार डिग्री, अंता (बारां) में 4.4 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, गंगानगर में पांच डिग्री, चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 5.6 डिग्री, जालौर में 5.8 डिग्री और डबोक (उदयपुर) में 5.9 डिग्री रहा।अन्य स्थानों पर रात का तापमान छह डिग्री से ऊपर रहा। राज्य में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर सहित कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।

Paras Sanotra

Advertising