भूकंप के झटकों से हिली राजस्थान की धरती, जानिए क्या रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 12:09 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार देर रात 11 बजकर 45 मिनट पर सीकर जिले में विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 दर्ज की गई । भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आये।

PunjabKesari

जान माल एवं किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं
जिले के खाटूश्याम , रींगस, दांतारामगढ़ सहित कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस होने के समाचार मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह रही है कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि कोई बड़ा नुकसान कर सके। भूकंप से जान माल एवं अन्य किसी नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि धरती की सतह 7 टैक्टॉनिक प्लेट्स से मिल कर बनी है। ये प्लेट्स एक जगह स्थायी नहीं हैं, बल्कि कुछ कुछ समय में तैरती रहती हैं और कभी-कभी एक दूसरे से टकरा भी जाती हैं। टकराने पर प्लेट्स टूटती भी हैं और उस समय जो एनर्जी जनरेट होती है, उसे बाहर निकलने का रास्ता खोजना होता है। इसके बाद धरती की ऊपरी सतह तक डिस्टर्बेंस क्रिएट हो जाता है और भूकंप आते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News