राजस्थानः IAS पढ़ेंगे पीएम मोदी के भाषण की किताब

Wednesday, May 23, 2018 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के आईएएस अधिकारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों की किताब पढ़ेंगे। इसमें गुजरात के सीएम रहते हुए मोदी ने “गुड गवर्नेंस” से जुड़ी जो भी बातें अपने भाषणों में कही थी, किताब में उसका एक संग्रह है।

इस किताब को चिंतन शिविर नाम दिया गया है। राज्य की पर्सनल (कर्मियों) सेक्रेटिरी भास्कर ए सावंत ने कहा कि गुजरात सरकार ने यह किताब भेजी है। राजस्थान सरकार की मंजूरी के बाद यह किताब राज्य के सभी IAS को बांटी जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ने कहा कि इस किताब को बांटने के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के चीफ सेक्रेटरी ने यह किताब राजस्थान के मुख्य सचिव को भेज दी है। इस किताब में 2001 से 2014 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने जो भाषण दिया है। उसका एक संग्रह है। इस किताब में गुड गवर्नेंस, फैसले लेने की क्षमता और टाइम मैनेंजमेंट से जुड़ी बातें हैं।

Yaspal

Advertising