रामदेव की पतंजलि पर लगा भूमि हड़पने का आरोप

Saturday, Apr 28, 2018 - 03:25 PM (IST)

भरतपुर: राजस्थान के करौली में योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग पर लोगों की खातेदारी की भूमि को हड़पने का आरोप लगा है। मामले में विवाद के बाद आज सुबह दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। 

 मामले में एक पक्ष ओम प्रकाश सारस्वत का कहना है कि यह जमीन उनके पिता की खातेदारी की भूमि है। जिस पर राजस्व विभाग और एसडीएम का स्टे आदेश होने के बाबजूद पतंजलि के पदाधिकारियों की ओर से जबरन कार्य किया जा रहा है जबकि पतंजलि पदाधिकारियों का कहना है कि गोविन्ददेवजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से पतंजलि को यह भूमि लीज पर दी गई है। मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते जिला कलेक्टेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि पतंजलि को लीज पर दी गई भूमि पर पहले से विवाद चल रहा है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमीन अपनी अपनी बताई जा रही है। 

Anil dev

Advertising