राजस्थान : कार पलटने से एक की मौत, चार अन्य घायल
punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर थानान्तर्गत नसीराबाद रोड पर रविवार को एक कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गये।
घायलों को उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया परन्तु एक घायल की हालत नाजुक होने पर उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी रमेश कुमार वर्मा (65) के रूप में की गई है। पुलिस मृतक के पोस्टमाटर्म के बाद शव परिजनों के सुपुर्द करेगी ।