पुलवामा हमले पर PM मोदी की चेतावनी, कहा- इस बार पूरा हिसाब होगा

Saturday, Feb 23, 2019 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के टोंक जिले से राजस्थान में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पूरे विश्व ने पुलवामा हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज भारत के साथ पूरा विश्व खड़ा है। उन्होंने कहा कि आंतक की दुकान पर ताला लगाना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरा हिसाब होगा। 
 


 
मोदी ने इस दौरान कश्मीर में आतंकवाद और इमरान खान की वादाखिलाफी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, कश्मीर के लिए है। मानवता के लिए है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से गरीबी से लड़ने को लेकर बात हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि पठान का बच्चा हूं। अब देखता हूं कि वे कितने खरे उतरते हैं।’

आपको बतां दे कि अलवर और अजमेर दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी। लिहाजा पीएम मोदी ने इस बार चुनावी आगाज के लिए पीसीसी चीफ और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के क्षेत्र टोंक को चुना है।


 

Anil dev

Advertising