राजस्थानः अभ्यास के दौरान चली मिसाइल, कोई हताहत नहीं; जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 09:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गलती से एक मिसाइल चल गई। घटना के समय पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक इकाई का वार्षिक अभ्यास जारी था। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एक इकाई के वार्षिक अभ्यास के दौरान गलती से मिसाइल चलने का मामला सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल सुरक्षित रूप नष्ट हो गई। हालांकि मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। उन्होंने कहा, "किसी भी कर्मचारी और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News