महज 8 मिनट में सिपाही बन गया देश का सबसे बड़ा हीरो, बचाए 925 करोड़

Wednesday, Feb 07, 2018 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर एक कांस्टेबल की बहादुरी के चलते सम्भवत: देश की सबसे बड़ी डकैती होने से बच गई। मामला सी स्कीम स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच का है जहां सीताराम नाम का एक सिपाही बड़ी ही दिलेरी के साथ महज आठ मिनट में देश का हीरो बन गया। बैंक में 925 करोड़ रुपए थे और अगर बदमाश इस लूट को अंजाम देने में कामयाब हो जाते तो यह सबसे बड़ी डकैती साबित होती।

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई सारी घटना
जानकारी मुताबिक एक्सिस बैंक की चैस्ट ब्रांच पर बीती रात एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने डकैती करने की कोशिश की।  रात ढाई बजे इनोवा कार में आए बदमाशों ने पहले तो बैंक के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड को बंधक बना बना लिया। उसके बाद बैंक के मुख्य गेट के ऊपर से कूद कर बैंक परिसर में दाखिल हो गए। सभी बदमाश अपने चेहरों को नकाब से ढके हुए थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी सीताराम ने अपनी बंदूक से बदमाशों पर फायर किए। जिसके बाद बदमाश कार में सवार हेाकर वहां से भाग खड़े हुए। सीताराम ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई, जिससे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस अब लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। 

Advertising