जेल में बंद करोडों रूपए के घोटाले के आरोपी की ‘पिकनिक’ का वीडियो वायरल

Wednesday, Jul 04, 2018 - 06:21 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के केन्द्रीय कारागृह में बंद करोड़ो रूपए के घोटाले के एक आरोपी को जेल कर्मचारियों की मदद से ‘पिकनिक’ की सुविधा देने के मामले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, जांच शुरू कर दी गई है। जेल में बंद घोटाले के आरोपी दिलीप वर्मा को जेल के कुछ कांस्टेबलों की मदद से जेल से बाहर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का एक मामला सामने आया है। वीडियो में आरोपी को कथित तौर पर रात में पिठ्ठू बैग लटकाए हुए कुछ पुलिसकर्मियों के साथ जेल से बाहर जाते हुए और वापस लौटते हुए दिखाया गया है। 

जेलकर्मियोंं की मिलीभगत से घटना को दिया गया अंजाम 
अलवर पुलिस लाईन के प्रभारी की ओर से जेल में बंद आरोपी कैदी और जेल कर्मियोंं के बीच कथित सांठगांठ की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी वर्मा ने पूरे जेलकर्मियोंं के साथ मिलीभगत करके घटना को अंजाम दिया। अलवर पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस लाईन प्रभारी को आरोपी दिलीप वर्मा को कुछ कांस्टेबल और जेल अधिकारियों द्वारा बिना अधिकृत स्वीकृति के जेल से बाहर उनकी पंसद की जगह और तय सीमा से ज्यादा समय के लिये ले जाने के बारे में शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है, और इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।  उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी आरोपी वर्मा को उनकी कम्पनी द्वारा कई लोगों के साथ ठगी करने के मामलें में जयपुर में वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया गया था।      

Anil dev

Advertising