राजस्थान : भीषण सड़क हादसा, एक ही गांव के 6 युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 02:37 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के गंगानगर जिले में बुधवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ राज्य राजमार्ग पर हुआ, जब एक तेज गति से चल रही कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। बाइकों पर सवार युवक जागरण समारोह से लौट रहे थे।

हादसे में मौतें
बिजयनगर के थानाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान ताराचंद (20), मनीष (24), सुनील कुमार (20), राहुल (20), शुभकरण (19) और बलराम (20) के रूप में हुई है।

कार चालक की तलाश
थानाधिकारी ने बताया कि कार चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सड़क दुर्घटना में छह युवकों की मौत से उनके परिवारों में भारी शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों ने गहरे दुख और बेताबी के साथ हालात का सामना किया है। पूरे बख्तावरपुरा गांव में मातम छा गया है और ग्रामीण इस घटना से गहरे आहत हैं।

परिजनों की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम
सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रीविजयनगर और श्रीगंगानगर अस्पताल पहुंचे। तीन युवकों के शव श्रीविजयनगर अस्पताल में और तीन के शव श्रीगंगानगर अस्पताल में रखे गए हैं। आज परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, ताकि शवों को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया जा सके। हादसे के बाद बख्तावरपुरा गांव में आज सुबह से चूल्हे नहीं जले, जिससे यह साफ हो गया है कि पूरे गांव में शोक का माहौल है। लोग अपनी पारंपरिक गतिविधियों को छोड़कर इस दुखद घटना की संवेदनाओं में डूबे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News