राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, लहसुन सब्जी है या मसाला

Thursday, Dec 07, 2017 - 02:20 PM (IST)

जयपुर: जीएसटी को लेकर अब भी स्थितियां साफ नहीं हो पाई हैं। अब राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह बताए कि लहसुन सब्जी है या मसाला। राज्य सरकार से यह सवाल हाईकोर्ट में दायर एक पी.आई.एल. पर किया गया है। हाईकोर्ट के इस सवाल के पीछे तर्क यह है कि अगर लहसुन सब्जी है तो किसान उसे सब्जी मार्कीट में बेचे और अगर मसाला है तो उसे अनाज मार्कीट में बेचे। सब्जी मार्कीट में लहसुन बेचने पर टैक्स नहीं है जबकि अनाज मार्कीट में लहसुन बेचने पर टैक्स लगता है।

याचिकाकर्त्ता की तरफ से कहा गया कि सरकार ने लहसुन को सब्जी और मसाला दोनों श्रेणी में रख दिया है। दुनिया की सबसे पुरानी फसलों में से लहसुन का इतिहास 5,000 साल से भी पुराना है इसकी उत्पत्ति प्राचीन मिस्र में मानी जाती है। कहा जाता है कि उस समय पिरामिड बनाने के काम में लगे मजदूर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए लहसुन खाया करते थे।

Advertising