राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की यह अपील
punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। मिश्र ने ट्वीट कर बताया कि मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है जो भी लोग मेरे संपर्क में पिछले कुछ दिनों में आए थे उन से निवेदन है कि वह भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा ले। मुझ में कोविड-19 के लक्षण नहीं है और मैं पूर्णतः स्वस्थ हूं।
मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मैंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है जो भी लोग मेरे संपर्क में पिछले कुछ दिनों में आए थे उन से निवेदन है कि वह भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा ले।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) January 29, 2022
मुझ में कोविड-19 के लक्षण नहीं है और मैं पूर्णतः स्वस्थ हूं।