Free Bus travel : परीक्षा के दिन छात्रों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा, सरकार ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 09:08 AM (IST)

जयपुर: राजस्थान सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए एक बार फिर से विशेष सुविधा की घोषणा की है। आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। यह खास सुविधा उन सभी छात्रों के लिए है, जिनकी परीक्षा इस दिन निर्धारित है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शीघ्र लिपिक/निजी सहायक ग्रेड सेकंड परीक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान कोई शुल्क नहीं देना होगा, बशर्ते वे अपना एडमिट कार्ड दिखाएं। सरकार का यह कदम विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है, क्योंकि लंबी दूरी तय करना अक्सर छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है।

राजस्थान रोडवेज ने सुनिश्चित किया है कि परीक्षा के दिन ज्यादा से ज्यादा बसें चलाकर यह सेवा सुचारू रूप से प्रदान की जाए।

इन 8 जिलों में होगी परीक्षा: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, और उदयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 1,66,884 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी:

  • पहला चरण: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
  • दूसरा चरण: दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के चलते अस्थाई बसों की व्यवस्था की जाए, ताकि परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा का लाभ मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News