केरल के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी घटाया पेट्रोल- डीजल पर वैट

Sunday, May 22, 2022 - 06:39 AM (IST)

जयपुरः केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब राज्य वैट घटाने की शुरुआत कर रहे हैं। पहले केरल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया वहीं अब राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल- डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपए एवं डीजल 7.16 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। 

इससे राज्य को करीब 1200 करोड़ रुपए प्रति वर्ष की राजस्व हानि होगी एवं आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा। पूर्व में दो बार की गई वैट की कमी से राज्य को 6300 करोड़ रुपए की राजस्व हानि हुई थी। आज की कटौती को जोड़कर राज्य को करीब 7500 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की राजस्व हानि होगी। 

इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटीघटाई है। इसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। वहीं, डीजल भी 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है।

Pardeep

Advertising