IAS टीना डाबी पर सरकार की मेहरबानी, पति-पत्नी दोनों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात 108 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस बार चर्चित IAS टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जहां टीना डाबी को बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी मिली है, वहीं उनके पति को जालोर का कलेक्टर बनाया गया है.

नेशनल डेस्क: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 108 IAS अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। 2016 बैच की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि उनके पति प्रदीप गवांडे को जालोर की जिम्मेदारी दी गई है।

टीना डाबी, जो वर्तमान में जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग की कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं। प्रदीप गवांडे, जो बीकानेर में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर थे, अब जालोर के कलेक्टर बनाए गए हैं।

इसके अलावा, डॉ. मंजू को श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला को अलवर, हरिमोहन मीणा को डीग, शुभम चौधरी को राजसमंद, आशीष मोदी को चूरू, और अल्पा चौधरी को सिरोही का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। अन्य प्रमुख अधिकारियों में श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग, और भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी नए पद सौंपे गए हैं, जिनमें राजेश कुमार यादव प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, हेमंत कुमार गेरा अध्यक्ष, राजस्व मंडल अजमेर, और गायत्री राठौड़ प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News