नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, 1 जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

Thursday, Dec 28, 2023 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए साल की शुरूआत होते ही लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, अब लोगों को रसोई गैस 1 जनवरी से केवल 450 रुपए में मिलेगा। दरअसल, राजस्थान सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए जनता को नए साल का तोहफा दिया। बता दें कि बीजेपी ने चुनावी वादा पूरा करते हुए 1 जनवरी 2024 से उज्जवला गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने की घोषणा कर दी है। प्रदेश में अभी तक ये सिलेंडर 500 रुपये में दिए जा रहे थे।

 बुधवार को टोंक में विकसति भारत संकल्प यात्रा के शिवार में शामिल हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि संकल्प पत्र के वादे के तहत योजना प्रदेश में लागू की जाएगी। 
 णा की है।

राजस्थान में बीजेपी ने किए वादों की लिस्ट इस प्रकार....
 
 - उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा.
- पांच साल में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा.
- किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाकर 12,000 रुपये करने का वादा.
- हर जिले में एक महिला थाना, हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा.
- 12वीं के परीक्षा पास करने वाली मेधावी लड़कियों को स्कूटी देने का वादा. 
- गरीब परिवार की लड़कियों की केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई फ्री होगी.
 

Anu Malhotra

Advertising