Rajasthan: BSF के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, बाडमेर में था तैनात

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 08:12 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के जवान ने रविवार सुबह वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस उपनिरीक्षक विशान सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर निवासी सिपाही बनारसी लाल (50) 83 बीएसएफ बटालियन में था। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे, तो जवान का शव वॉच टावर से नीचे पड़ा था। उन्होंने बताया कि शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा गया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News