Rajasthan: चारों लड़कियों के शव बरामद, पार्वती नदी में डूबने से हुई थी मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 09:26 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में रविवार को पार्वती नदी में ऋषि पंचमी पर्व के मौके पर नदी में डुबकी लगाने के दौरान डूबी चारों बालिकाओं के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) के रूप में की गई हैं। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि रविवार को पार्वती नदी में ऋषि पंचमी पर्व पर नदी में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर डुबकी लगा रही बालिकाओं में से एक पांव फिसलने से 20 फीट गहराई में डूब गई उसे बचाने के फेर में तीन और बालिकाएं पानी की गहराई में डूब गई।
 

सुमित मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस दल ने चारों के शवों को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद प रिजनों को सौंप दिए। उल्लेखनीय है कि बोथपुरा गांव में ऋषि पंचमी पर्व पर पार्वती नदी की रपट एक साथ हाथ पकड़ कर डुबकी लगाने के दौरान एक बालिका गहरे पानी में डूबने लगी, उसे बचाने फेर तीन और बालिकाएं पानी की गहराई में चली गई और चारों गहराई में बह गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News