राजस्थान में जारी हुए 12वीं के नतीजे, जानिए एक क्लिक में कैसे चेक कर सकते हैं परिणाम

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज गुरुवार, 22 मई 2025 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणामों की घोषणा की और इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। छात्र अब अपने परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख और अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने आरबीएसई 12वीं रोल नंबर और अन्य ज़रूरी जानकारी का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

परीक्षा में शामिल हुए कुल छात्र

इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम को मिलाकर कुल 8,93,616 छात्रों ने राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से साइंस स्ट्रीम से 2,73,984 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कॉमर्स स्ट्रीम से 28,250 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आर्ट्स स्ट्रीम से सबसे ज़्यादा 5,87,475 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं। तीनों ही स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है।

 

किस स्ट्रीम में कितने फीसदी छात्र हुए पास?

साइंस (विज्ञान) स्ट्रीम में पास प्रतिशत: 94.43%

कॉमर्स (वाणिज्य) स्ट्रीम में पास प्रतिशत: 99.07%

आर्ट्स (कला) स्ट्रीम में पास प्रतिशत: 97.70%

 

12वीं आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट

अनुप्रिया 99.60%

प्रगति अग्रवाल 99.60%

प्रियंका 99.60%

उर्मिला 99.60%


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News