होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बच्ची को दी रुह कंपाने वाली सजा

Tuesday, Aug 30, 2016 - 12:52 PM (IST)

बाड़मेर: एक तरफ मोदी सरकार ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' जैसे अभियान चला रही है। वहीं दूसरी राजस्थान के बाड़मेर में एक मासूम छात्रा को होमवर्क न करने की ऐसी सजा दी गई कि आप सुनकर सिहर जाएंगे। 
 
बच्ची को जानवरों की तरह पीटा
बाली भाटी नाम की बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने स्कूल जाने से पहले अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था।बस इसी बात से नाराज होकर जसनाथ एजुकेशन एकेडमी की  महिला टीचर ने मासूम बच्ची को जानवरों की तरह डंडे पिटना शुरु कर दिया। बच्ची की इस कदर बेहरमी से पिटाई की गई है कि उसकी आंख भी जा सकती है। 
 
माता-पिता ने की पुलिस में शिकायत
बच्ची की हालत देखकर मां और पिता के पैरों तले जमीन निकल गई और उन्होंने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामलें की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मामला गंभीर है। स्कूल प्रबंधन भी इस मामले में जांच करवा रहा है। दोषी पाए जाने पर टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।  
Advertising