डॉक्टर ने पार की अंधविश्वास की हदें, इलाज के नाम पर महिला काे जड़े थप्पड़

Thursday, Jun 29, 2017 - 11:48 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के जोधपुर व बाड़मेर में महिलाओं के बाल काटने की अफवाह का मामला गर्माता जा रहा है। इसी अफवाह की शिकार एक महिला का ईलाज करवाने उसके परिजन बाड़मेर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर सुरेंद्र बाहरी ने अंधविश्वास की हदें ही पार कर दी। डॉक्टर ने महिला को होश में लाने के लिए पहले उसकी अगरबत्ती से पूजा की और जब महिला को होश नहीं आया तो उन्हाेंने महिला के थप्पड़ जड़ दिए। चिकित्सक के इस ईलाज का वीडियो वायरल हो रहा है। 

'चिकित्सक भी हुआ अंधविश्वासी'
दरअसल बाड़मेर व अन्य कई जिलों में बीते कई दिनों से महिलाओं के बाल काटने की शिकायते पुलिस के पास पहुंच रही है। अफवाह का आलम यह है कि बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला को सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील जारी करनी पड़ी है। वहीं बाड़मेर शहर के नजदीक स्थित महाबार गांव के लोगों का कहना है भारी बारिश के चलते गांव में बीते कई दिनों से बिजली नहीं है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं के बाल काटे जा रहें है। 
 

Advertising