पुलिस अफसर का छलका दर्द, कहा- MLA के पति ने उसे नहीं वर्दी काे मारा थप्पड़

Thursday, Feb 23, 2017 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्लीः राजस्थान के कोटा शहर में महावीर नगर थाने में हुए बवाल के बाद सीआई श्रीराम बड़सरा पहली बार कैमरे के सामने आए। उन्हाेंने इस घटनाक्रम को निदंनीय बताते हुए कहा कि जो थप्पड़ मारा गया है वो श्रीराम को नही वर्दी को मारा गया है। मुझे न्याय मिलना चाहिए। मेरे साथ हुए इस दुरव्यवहार से पूरा पुलिस महकमा सहित मेरे परिजन और सभी जानकार बेहद दुखी हैं। सीआई श्रीराम को विधायक पति द्वारा थप्पड़ मारने के इस मामले में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं दोनों ओर से मामले दर्ज हुए हैं। इधर, पुलिस विभाग ने 4 पुलिसकर्मियों सहित सीआई को लाइनहाजिर किया है। ताे वहीं, विधायक चंद्रकांता मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे एक पुलिस अफसर से नोक झोक करते नजर आ रही हैं।

पुलिसकर्मियों ने मेस का किया बहिष्कार
पुलिस विभाग की ओर से अपने ही अफसर और पुलिसकर्मियों पर इस कार्रवाई को लेकर अब पुलिस के तेवर भी बागी हो गए है। कोटा पुलिस ने बुधवार को थानों के मेसों में खाने का बहिष्कार कर दिया। यही नहीं जिस थाने का यह पूरा घटनाक्रम है उस थाने में तो मेस पर पुलिसकर्मियों ने अनिश्चिकालीन ताला लगा दिया। सीआई और पुलिसकर्मियों को फिर से थाने पर पदस्थपित करने की मांग की है। उधर, कोटा में रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के साथ थाने में हुई बदसलूकी के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने झूठे मामले में फंसाने का आरोप जड़ते हुए गुरुवार को आईजी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का फैसला किया है। इस संबंध में शहर में अलग-अलग स्थानों पर बैठकें आयोजित हुईं हैं।

Advertising