राजस्थान: माउंट आबू में माइनस 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, पेड़-पौधों पर जमी दिखी बर्फ...जनजीवन हुआ प्रभावित

Sunday, Jan 16, 2022 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ। रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किए जाने से सर्दी के तेवर तीखे रहे। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर ही स्थिर रहा। हाड कंपकंपा देने वाली कड़ाके ठंड के चलते रात को घरों के बाहर खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, खुले मैदानों, जलाशयों के किनारों, घास पर प्रात: बर्फ की सफेद चादर-सी जमी हुुई देखी गई।

 

लोगों ने अपनी दिनचर्या से लेकर व्यापारिक गतिविधियां सुबह देरी से आरंभ की, सांझ ढलते ही शीत लहर के तेवर तीखे हो गए। सर्दी से बचने के लिए लोग जल्दी ही घरों में दुबक गए। लोग आलाव जलाकर तापने के लिए मजबूर हो गए। गांव के लोगों को दूध एवं सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Seema Sharma

Advertising