माउंट आबू के जंगलों में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी वायुसेना

Saturday, Apr 15, 2017 - 03:44 PM (IST)

सिरोही: राजस्थान में सिरोही जिले के माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग को आज भी बुझाया नहीं जा सका। आग पर काबू पाने के लिए 2 हेलिकॉप्टर की सेवाएं ली गई है। प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में नक्की झील में नोकायन भी आग के कारण रोकना पड़ा है। इसके अलावा हनीमून और सनसेट प्वाइंट पर भी पर्यटकों को नहीं जाने दिया जा रहा। शीताबेरी इलाके में अब भी आग लगी हुई है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।   

पुलिस उपधीक्षक विजय पाल सिंह शेखावत ने बताया कि वायुसेना के जवान आग बुझाने में मदद कर रहे है। कई स्थानों पर आग बुझाने के बाद फिर से आग पकडऩे के कारण समस्या हो रही है। उपखण्ड अधिकारी सुरेश ओला के मुताबिक, कल सुबह करीब 9 बजे के आसपास यह आग हनीमून प्वाइंट की तलहटी पर अनादरा की तरफ उठती हुई नजर आई थी, जोकि अब हनीमून प्वाइंट से लेकर सनसेट प्वाइंट तक के जंगलों में फैल चुकी है। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि यह पूरा इलाका इतना दुर्गम है कि इसमें मानव गतिविधि से आग बुझाना संभव नहीं था और आग बुझाने के लिए यहां पहली बार हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। ओला ने बताया कि आग बुझाने के लिए आर्मी, एयरफोर्स, सीआरपीएफ, वन विभाग समेत करीब 600 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। 

Advertising