अनाेखी शादीः दुल्हन काे रिक्शे में लेकर पहुंचा दुल्हा, काला चश्मा लगा किया डांस!

Monday, Nov 07, 2016 - 01:57 PM (IST)

अजमेरः राजस्थान के अजमेर में रविवार को एक अनोखी और सादगी भरी शादी देखने को मिली, जिसमें न तो पटाखे और ना ही बैंड का शोर था। अजमेर की दुल्हन और हैदराबाद के दूल्हे ने इको फ्रेंडली तरीके से शादी की। इस दौरान दुल्हन ने काला चश्मा लगाकर डांस भी किया। 

रिक्शे पर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
अजमेर की रहने वाली प्रिया यूएसए में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और हैदराबाद के रहने वाले उदय राव यूएसए में ही उनके साथ काम करते हैं। दूल्हा बने उदय बेहद सादगी से बारात लेकर अजमेर आए। दूल्हा-दुल्हन को शादी के स्टेज तक भी रिक्शे में लेकर पहुंचा। इस इको फ्रेंडली मैरिज में न बैंड बाजे का इंतजाम था और न ही आतिशबाजी का।

इंकोफेेंडली बनाने किए बदलाव
दरअसल, एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए शादी में आतिशबाजी नहीं की गई और गाड़ियों का इस्तेमाल भी कम से कम किया गया। साथ ही साउंड पॉल्यूशन रोकने के लिए बैंडबाजों को भी अवॉइड किया गया था। इसके साथ ही एनर्जी सेविंग करते हुए बहुत ही कम लाइट्स का इस्तेमाल किया गया और ज्यादातर रस्म रिवाज दिन में किए गए।

Advertising