मौद्रिक नीति से पहले राजन ने की जेटली से मुलाकात

Saturday, Aug 06, 2016 - 12:59 AM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की। एेसा समझा जाता है कि राजन ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले उन्होंने वृहत आर्थिक स्थिति पर चर्चा की।  

 
यह बैठक एेसे समय हुई जब सरकार ने आज अगले पांच साल के लिये चार प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य तय किया। इसके आधार पर ब्याज दर निर्धारण वाली नई समिति मौद्रिक नीति के बारे में फैसला करेगी। बैठक के बारे में पूछे जाने पर राजन ने संवाददाताआें से कहा,‘‘मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।मंगलवार को मौद्रिक नीति आएगी, इसीलिए मुझे नीति तक इंतजार करना है।’’  
 
हल्के अंदाज में रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर ने कहा कि वह ‘मौन अवधि’ में है और ‘‘मंगलवार को मैं बोल पाउंगा।’’ गवर्नर मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हैं। राजन नौ अगस्त को अपनी आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेंगे। उनका तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को पूरा हो रहा है। रिजर्व बैंक ने जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था। 
Advertising