जिन फेरीवालों को भगा रहे थे राज ठाकरे, अब वही उनके घर के सामने बैठेंगे

Wednesday, Jan 17, 2018 - 09:26 PM (IST)

नई दिल्लीः जिन्हें पूरी मुंबई से भगाने के लिए राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जानी जाती है। आने वाले समय में यही फेरीवाले राज ठाकरे के घर और दफ्तर दोनों के आस-पास अपनी फड़ लगाते नजर आएंगे। दरअसल, मुंबई महानगरपालिका सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हॉकर्स जोन बना रही है। एेसे में उनके पुर्नवास के लिए महानगर के अलग-अलग क्षेत्र, गली और मुहल्लों में स्थान चुने गए हैं। इन चुने गए जगहों में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे का घर और दफ्तर भी शामिल है।

इनमें से एक जगह राज ठाकरे के घर के ठीक सामने एमबी राउत मार्ग पर है। शिवाजी पार्क के इस जगह पर 10 फेरीवालों को बैठने की जगह मिलेगी। इतना ही नहीं, दादर स्थित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी कार्यलय के सामने भी 100 फेरीवालों के बैठने की जगह निर्धारित की गई है। मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना की सरकार है। एेसे में मनसे नेताओ का आरोप है कि शिवसेना ये सब राज ठाकरे को जानबूझ चिढ़ाने के लिए कर रही है। 

वहीं, मुंबई महानगरपालिका का कहना है कि हॉकर्स जोन चुनने में कोई पक्षपात नहीं हुआ है। मनसे की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया है कि दादर स्थित शिवसेना भवन के बाहर 500 और बीजेपी ऑफिस के बाहर 310 फेरीवालों को जगह दी जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई और ठाणे के कई रेलवे स्टेशनों पर उत्तर भारत के फेरीवालों के साथ मारपीट की थी। मनसे कार्यकर्ताओं के इस गुंडई के बाद से ही हॉकर्स जोन का मुद्दा एक फिर से उठा है। 
 

Advertising