नाेटबंदी काे लेकर मोदी सरकार पर बरसे राज ठाकरे, पूछा ये सवाल!

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राज ठाकरे का कहना है कि पीएम ने नोटबंदी की घोषणा कालेधन पर रोक लगाने के लिए की, जबकि जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी पर ही 500 करोड़ खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक बैंक और एटीएम में लाइन में लगकर 40 लोगों की मौत हो चुकी है। क्या उनमें से किसी के पास कालाधन था।

नाेटबंदी का भविष्य क्या है?
राज ठाकरे ने कहा कि इस फैसले से भाजपा को फायदा हुआ है, क्याेंकि अन्य पार्टियां चुनावों में जमकर पैसा खर्च करती हैं, जबकि इस फैसले के बाद सभी पार्टियां बराबर हैं। अगर इससे देश को फायदा होता है, ताे हम फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन इसे लेकर कोई प्लान नहीं था तो ये गंभीर है। हर कोई कह रहा है कि ये भविष्य के लिए अच्छा है, लेकिन भविष्य क्या है ये पीएम ने भी नहीं बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News