उरी हमले में शहीद हुए जवान की बेटी ने MNS पर सादा निशाना, राज ठाकरे को कहा-गुंडा

Thursday, Oct 27, 2016 - 10:19 AM (IST)

गया: उरी हमले में शहीद हुए एक जवान की बेटी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे की तरफ से फिल्म निर्माताओं को सेना राहत कोष में पैसा दान करने की शर्त को गलत ठहराया। शहीद की बेटी ने राज ठाकरे को गुंडा तक कह डाला। उरी हमले में शहीद हुए जवान एस.के. विद्यार्थी की बेटी आरती ने कहा कि सेना राहत कोष में लोग अपनी मर्जी से पैसा दान देते हैं, गुंडागर्दी से पैसे लेना गलत है। आरती ने कहा, 'ये तो गुंडई हो गई है। अगर कोई स्वेच्छा से सेना राहत कोष में पैसा देता है तो ठीक है। सेना में भर्ती देश की सुरक्षा के लिए होते है, पैसा कमाने या ऐशो-आराम करने के लिए नहीं।

जवान देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं। बता दें कि उरी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद एमएनएस ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने का विरोध शुरू कर दिया है। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से फवाद खान जबकि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से माहिरा खान को हटाने की मांग की गई। आखिरकार एमएनएस ने इस शर्त पर अपना विरोध वापस लिया कि फिल्म निर्माता सेना के राहत कोष में 5 करोड़ रुपए जमा कराएं, जिस पर निर्माता सहमत हो गए थे।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising