दिल्ली-NCR में आज बारिश का अनुमान, धूल भरी धुंध से लोगों को मिली राहत

Sunday, Jun 17, 2018 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को धूल भरी हवा से राहत मिली। दिल्ली में शनिवार सुबह बादल छाने से हवा की गुणवत्ता में हल्का-सा सुधार हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,चंडीगढ़, उत्तराखंड सहित समूचे उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से आसमान में छाए धूल कणों से परेशान लोगों को शनिवार की बारिश ने कुछ राहत दिलाई। शनिवार तड़के से रुक-रुक कर हुई बारिश ने राजस्थान से आई धूल से राहत दिलाई। वातावरण में छाई धूल को बारिश ने धो दिया। हालांकि आसमान से मिट्टी वाली बारिश हुई।

चंडीगढ़ में उड़ान परिचालन शुरू
दिल्ली , पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धूल भरी धुंध के चलते पिछले 4 दिनों में वायु गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ा था। शनिवार को चंडीगढ़ में बारिश के बाद धुंध छंटने के साथ ही प्रभावित उड़ान परिचालन शुरू हो गया।

Seema Sharma

Advertising