J&K प्रशासन की खुली पोल-अस्पताल के अंदर भरा पानी, डॉक्टर बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 04:55 PM (IST)

कठुआ : जिला कठुआ में रात को जोरदार बारिश से तहसील मढीन के अस्पताल में मरीजों के साथ -साथ अब डॉक्टरों को भी बाहर बैठना पड़ रहा है। आलम यह है कि हॉस्पिटल के अंदर जाने से भी अब डॉक्टर घबरा रहे हैं क्योंकि हॉस्पिटल के अंदर लगी हुई मशीनें तथा बिजली के उपकरण पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं जिसके चलते पूरा हॉस्पिटल तथा पूरा मैदान बिजली की चपेट में आ गया है तथा अब हॉस्पिटलों के अंदर सांपों ने भी डेरा जमा लिया है। इसी कारण सभी डॉक्टर तथा स्टाफ बाहर बैठने को मजबूर हो गये हंै।

हैरानगी की बात तो यह है कि 11: 00 बजे तक भी कोई भी विद्युत विभाग का कर्मचारी इसको ठीक करने को नहीं आया जोकि किसी बड़़े हादसे की प्रतिक्षा में लग रहे हैं। लोगों में डर का माहौल बैठ गया है। अगर बात करें तो इस हॉस्पिटल को बने हुए लगभग 20 साल हो चुके हैं लेकिन हर बार बारिश से जूझना पड़ता है। हालत भी ऐसी है कि अस्पताल कम और पार्क ज्यादा दिखाई देता है। प्रशासन की लारपरवाही की मुंह बोलती तस्वीर यहां देखने को मिलती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News