लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी, निकासी के प्रबंध करने की मांग

Monday, Aug 13, 2018 - 09:40 PM (IST)

कठुआ  : बारिश यहां एक ओर गर्मी से राहत दिला रही है वहीं, बारिश लोगों के लिए आफत भी बन रही है। रविवार रात को तेज बारिश के चलते खोख्याल क्षेत्र मेें लोगों के घरों, दुकानों में पानी घुस गया जिससे उनका काफी नुकसान हो गया। सोमवार को पानी निकासी के प्रबंध करने की मांग को लेकर लोगों ने मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि खोख्याल में डाली गई पुली ब्लाक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस समस्या को लेकर प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि पुली के बीच से कुछ हिस्सा टूटा हुआ है जिससे पानी का निकास बंंद हो गया है। यही कारण है कि रात को पानी का निकास न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों, दुकानों में घुस गया। जिससे दुकानों के भीतर का सामान खराब तो हुआ साथ ही लोगों के घरों में घरेलू सामान भी खराब हुआ है।

 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस समस्या का समाधान करे नहीं तो वे लोग आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। वहीं, प्रदर्शनकारियों में अनिल सिंह अंदोत्रा, युवा कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि वे समस्या का समाधान करेें ताकि भविष्य में लोगों को और नुकसान न हो।  वहीं, लोगों के प्रदर्शन की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार सरदार अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising