जम्मू कश्मीर:  बर्फ से गुलजार हुई घाटी, मैदानी इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड

Monday, Dec 10, 2018 - 05:29 PM (IST)

 जम्मू: जम्मू और कश्मीर के मैदानी इलाकों में जहां बारिश की बूंदों ने मौसम को सर्द बना दिया है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने बर्फीली हवाओं से हाड कंपा देने वाली ठंड पैदा कर दी है। सोमवार सुबह से ही राज्य में मौसम खराब हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बर्फबारी और बाशि की आश्ंाका जताई है।


बारिश और बर्फबारी से मुगल रोड को फिर से ट्रेफिक के लिए बंद कर दिया गया है। कारगिल, गुलमर्ग और पीर की गली में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं श्रीनगर-लेह हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। श्रीनगर में पिछले दस दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ी है। तामपमान माइन्स से नीचे है। जम्मू में सोमवार को तामपान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि कटरा में 10.2 है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising