जम्मू कश्मीर में भारी तेज हवाओं संग बरसे मेघा, गर्मी से राहत

Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:34 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में भारी बारिश और हवाओं के चलते लोगों को मंगलवार को गर्मी से राहत मिली और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के कई हिस्सों से भारी बारिश और हवाएं चलने की खबर है जहां अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग ने समूचे कश्मीर में लू चलने का सोमवार को पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इसने कहा था कि अगले कुछ दिन तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिल पाएगी। ऐसे में बारिश ने आश्चर्यजनक ढंग से मौसम को सुहावना बना दिया है।


जम्मू में भी शाम को मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल था। पारा 40 के पार होने से लोग गर्म लू से पत रहे थे।
 

Monika Jamwal

Advertising