दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश ने फिर बढ़ाई ठंड, आज तूफान का भी अलर्ट

Monday, Jan 30, 2023 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में देर रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश और ठंडी हवा ने दिल्ली-एनसीआर में सर्दी में फिर से इजाफा कर दिया है। दिल्ली के अलावा राजस्थान , उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी रात से बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को खासी दिक्कत हुई। उत्तर प्रदेश में कई जगह ओले भी गिरे।

 

मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार (30 जनवरी) को दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड के एक बार फिर से वापसी की संभावना है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Seema Sharma

Advertising