Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, मानसून से राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मानसून की सक्रियता से राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में चाकसू में सबसे अधिक 97 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी बारिश हो सकती है जबकि 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।