Rain Alert: राजस्थान में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में अनेक स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक चौबीस घंटे के दौरान अनेक जगह बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश सांभर (जयपुर) में 87 मिलीमीटर दर्ज की गई।

वहीं, इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी दो सप्ताह के दौरान मानसून सक्रिय रहने तथा औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसने कहा कि इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में भी आगामी एक सप्ताह में मानसून सक्रिय रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News