मुंबई में बारिश ने फिर दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Tuesday, Sep 19, 2017 - 08:19 PM (IST)

मुंबई: मुंबई और आसपास के इलाके में आज काफी देर से मूसलाधार बारिश जारी है जिसके कारण कई निचले इलाके में पानी भर गया और लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। सूत्रों के अुनसार पश्चिम रेलवे में अंधेरी और विलेपारले के बीच एक पेड़ के गिरने से बिजली का तार टूट गया था जिसके कारण कुछ समय के लिए ट्रेन के आवागमन में व्यवधान हो गया था, हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया।



मौसम विभाग ने रविवार को अगले तीन दिन मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी लेकिन कल मुंबई में बारिश नहीं हुई थी। आज दो बजे तक मुंबई में मौसम साफ था। भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा के जिलों के सुदूर इलाकों में सोमवार से 72 घंटे में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मुंबई में 29 अगस्त को एक ही दिन में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी जिसके कारण मंबई का जनजीवन प्रभावित हो गया था।
 

Advertising