अमृतसर हादसा: रेलवे बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगा, बजट नहीं बनेगा ‘बाधा’

Saturday, Oct 20, 2018 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने शनिवार को कहा कि रेलवे देश भर में अपने नेटवर्क में पटरियों पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब शुक्रवार को एक ट्रेन की चपेट में आकर दशहरा देख रहे 59 लोगों की मौत हो गई थी और रेलवे ने इसे ‘‘अतिक्रमण का स्पष्ट मामला’’ करार दिया था।

लोहानी ने कहा कि रेलवे ने पहले भी ऐसे अभियान चलाए हैं लेकिन रूक रूक कर। रेलवे ने देश भर में रेल की पटरियों पर ‘सेल्फी को लेकर हो रही मौतों’ के मामले सामने आने के बाद पिछले साल भी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम अतिक्रमण और उसके खतरों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे। ऐसे हादसों को रोकने के लिये हम यही कर सकते हैं।’’          

Pardeep

Advertising