रेलवे ने फ्लैक्सी किराया योजना को वापस लेने से किया इनकार

Tuesday, Aug 21, 2018 - 10:16 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने फ्लैक्सी किराया योजना को वापस लेने की संभावना से इनकार किया है। यह योजना प्रीमियम ट्रेनों मसलन राजधानी, दुरंतो तथा शताब्दी के लिए है। इसमें प्रत्येक दस प्रतिशत बर्थ की बुकिंग के बाद मूल किराया दस प्रतिशत बढ़ जाता है।

हालांकि, फस्र्ट एसी और एक्जिक्यूटिव श्रेणी की टिकटों पर मौजूदा किराये में बदलाव नहीं होता। एक अधिकारी ने कहा कि फ्लैक्सी किराया योजना सिर्फ 1.5 प्रतिशत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू है। यह 12,500 ट्रेनों में से सिर्फ 168 ट्रेनों में लगाया जाता है।

अधिकारी ने इन रपटों को भी खारिज किया कि फ्लैक्सी किराया योजना की वजह से कई प्रीमियम ट्रेनों में सीटें खाली रह जाती हैं। रेलवे ने 9 सितंबर, 2016 को फ्लैक्सी किराया योजना लागू की थी।     

Yaspal

Advertising