रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार जरूर पढ़ें ये खबर, भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के लिए अधिकारियों की भर्ती 2023 से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी। मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह पहले के एक आदेश से अलग है जिसमें कहा गया था कि सेवा के लिए भर्ती 2023 से UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विशेष रूप से तैयार की गयी आईआरएमएस परीक्षा के जरिए की जाएगी। 

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि UPSC और कार्मिक विभाग के साथ मशविरा कर निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 के लिए आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी। 

हालांकि मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे के कारणों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि यह गैर-इंजीनियरिंग श्रेणी के अधिकारियों के दबाव में किया गया निर्णय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News