रेलवे ने शुरु की सस्ती और तेज राजधानी एक्सप्रेस की सेवा

Saturday, Oct 14, 2017 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: आपकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दिल्‍ली और मुंबई के बीच एक नई स्‍पेशल राजधानी ट्रेन चलाने का फैसला किया है।  सोमवार से अपने सफर की शुरुआत करने वाली इस ट्रेन में फ्लेक्‍सी फेयर सिस्‍टम लागू नहीं है। जिससे आपकी जेब पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा यानी वर्तमान किराए से मुंबई राजधानी का किराया सस्‍ता होगा। रेलवे के एक अधिकारी ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा, ‘इस ट्रेन के सेकेंड एसी और थर्ड एसी का किराया वर्तमान मुंबई राजधानी के इसी क्‍लास के मुकाबले 19 फीसदी सस्‍ता होगा।’ 

यह ट्रेन सिर्फ कोटा, वडोदरा और सूरत स्‍टेशनों पर ही रुकेगी। रेलवे विभाग पहले से ही दिल्‍ली और मुंबई के बीच दो राजधानी ट्रेनें और 30 से ज्‍यादा मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। नई राजधानी एक्‍सप्रेस के ट्रेवल टाइम में भी बदलाव किया गया है। यह स्‍पेशल राजधानी 15 घंटे, 50 मिनट में सफर पूरा करने की बजाय 13 घंटे 55 मिनट में ही अपनी यात्रा पूरी कर लेगी। रेलवे ने इस ट्रेन में दो लोकोमोटिव लगाने का निर्णय लिया है ताकि ज्‍यादा गति और त्‍वरण मिल सके। इस बीच, रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों में 9,500 अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की है।

Advertising