भारतीय रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, टिकट हुआ सस्ता

Thursday, Mar 01, 2018 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने गुरुवार को रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक सस्ता कर दिया है। लेकिन इसके लिए आपको भुगतान करने का तरीका थोड़ा बदलना होगा। बता दें कि भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग पर लगने वाला मर्चेंट डिस्काउंट चार्ज हटा दिया है।

स्थानीय भाषा में मिलेगा टिकट
एक लाख तक के लेनदेन पर ही यह सुविधा मिलेगी। वहीं रेलवे विभाग ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन डेबिट कार्ड से टिकट भुगतान करने पर एमडीआर चार्ज नहीं वसूला जाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से 26 फरवरी को सभी बैंकों को यह निर्देश भेज दिया गया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने डिजिटल और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया है। वहीं रेलवे ने स्थानीय भाषाओं में टिकटों को प्रिंट करने की सुविधा को भी शुरू कर दिया है। रेलवे की ओर से यह सुविधा आरक्षित और अनारक्षित टिकट पर शुरू की गई है।

कन्नड़ भाषा के साथ इसकी शुरूआत की गई है। अभी यह सुविधा मैसूर, बेंगलुरु और हुबली स्टेशन पर मिल रही है। २ मार्च से इसे अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा। फिलहाल कुछ स्टेशनों पर यह सुविधा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है।

Advertising