कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को 30 अप्रैल तक किया रद्द

Thursday, Apr 01, 2021 - 11:19 PM (IST)

नई दिल्लीः मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। 

बता दें महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में गुरुवार को कोविड-19 के 43,183 नए मामले सामने आए हैं। 32,641 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 28,56,163 हैं। वहीं अबतक कुल 24,33,368 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 3,66,533 सक्रिय मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से कुल 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है।

Pardeep

Advertising