गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ये रेलवे स्टेशन, दनादन बरसे बंदूक के बुलेट, हुई इतनी मौतें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के भोजपुर जिले के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात 8 बजे के करीब दिल दहला देने वाली घटना घटी। स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-2 की सीढ़ियों पर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। एक युवक ने युवती और उसके पिता को गोलियों से छलनी कर दिया और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर इस वारदात के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे और स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों के नाम अमन कुमार असनी, अनिल कुमार और आयुषी भेलाई बताए जा रहे हैं। हालांकि, मृतकों के परिजन इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी कारण युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना का पूरा क्रम समझा जा सके। पुलिस इस मामले में मृतकों के परिजनों और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
यात्रियों में दहशत, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
बिहार में बढ़ती हिंसा पर चिंता
बिहार में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की घटनाएं सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।