रेलवे घोटाला: CBI के सामने फिर पेश नहीं हुए लालू

Monday, Sep 25, 2017 - 01:53 PM (IST)

पटना: रेलवे टेंडर घोटाले में फंसे पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समन पर दूसरी बार भी पेश नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई से दो हफ्ते का वक्त मांगा। लालू से रेलवे के होटल को लीज पर देने के बदले जमीन हासिल करने के मामले में पूछताछ की जानी है। वहीं उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 26 सितंबर को सीबीआई के सामने पेश होना है। 

सीबीआई ने इससे पहले लालू को 11 सितंबर और तेजस्वी को 12 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था लेकिन वे पेश नहीं हुए। उन्होंने सीबीआई से कुछ मोहलत मांगी थी। इसके बाद दोनों को 25 और 26 सितंबर को पेश होने का समन जारी किया गया था। राजद प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री के पद पर रहते हुए रांची और पुरी में आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित दो होटल के रखरखाव का काम सुजाता होटल को सौंप दिया था। इस मामले में आरोप है कि विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली इस कंपनी को बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ भूखंड देने के बदले यह ठेका दिया गया था। 

Advertising