Lockdown Extension: 17 मई तक रेलवे ने कैंसिल की सभी ट्रेनें,श्रमिक विशेष ट्रेनों का होगा संचालन

Friday, May 01, 2020 - 10:54 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सभी यात्री रेल सेवाएं 17 मई तक स्थगित रहेंगी। इस दौरान हालांकि बंद के कारण फंसे प्रवासियों और अन्य लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने एक बयान में कहा, “कोविड-19 के मद्देनजर उठाए गए कदमों को जारी रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन 17 मई 2020 तक रद्द रहेगा। 

हालांकि, विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों की आवाजाही ‘श्रमिक विशेष ट्रेन' के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी जैसा की राज्य सरकारों की जरूरत हो। इस दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।” इसमें कहा गया कि मालगाड़ियों का संचालन अभी की तरह जारी रहेगा। सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है।

shukdev

Advertising